Site icon unique 24 news

सास से पहले भी एक महिला को लेकर फरार हुआ था राहुल

अलीगढ़ :- अलीगढ़ जिले के मनोहरपुर गांव से सामने आई सास-दामाद की प्रेम कहानी में एक नया खुलासा हुआ है। राहुल नाम का युवक, जो अपनी होने वाली सास सपना के साथ फरार है, इससे पहले भी एक महिला को लेकर भाग चुका है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि राहुल पड़ोस के गांव की एक महिला के साथ भी कई दिनों तक गायब रहा था। हालांकि तब सामाजिक बदनामी के डर से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

इस बार मामला तब तूल पकड़ गया जब राहुल की शादी सपना की 18 वर्षीय बेटी से तय हुई थी और शादी से ठीक नौ दिन पहले वह उसकी मां के साथ फरार हो गया। हैरानी की बात ये है कि सपना अपने पति जितेन्द्र के घर से साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नगद लेकर गई है। जितेन्द्र ने थाना क्वार्सी में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े …. शादी से 9 दिन पहले दूल्हा सास संग फरार, दुल्हन के सपनों पर फिरा पानी – unique 24 news

राहुल का आपराधिक इतिहास उजागर

पुलिस ने राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद सामने आया कि यह पहला मामला नहीं है जब राहुल किसी महिला को लेकर भागा हो। इससे पहले भी वह एक शादीशुदा महिला के साथ दो महीने तक लापता रहा था और फिर गांव लौट आया था।

पुलिस की जांच में नया मोड़

अब यह पूरा मामला केवल सास-दामाद के भागने तक सीमित नहीं रह गया है। पुलिस राहुल के कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया एक्टिविटी और बैंक ट्रांजैक्शन की गहन जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

शादी के कार्ड छप चुके थे, फिर हुआ कांड

सपना और राहुल के बीच नजदीकियां तब बढ़ीं जब राहुल की शादी सपना की बेटी से तय हो चुकी थी। दोनों घंटों मोबाइल पर बातचीत करते थे। 6 अप्रैल को अचानक दोनों लापता हो गए। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version