पेंड्रा में हुई बारिश, छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट

पेंड्रा में हुई बारिश, छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट

पेंड्रा में हुई बारिश, छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट

रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते फसल नुकसान की भी चिंता किसानों को सताने लगी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में बस्तर संभाग को छोड़कर चारों संभाग में बारिश के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें…Raipur Breaking: TI सुनील दास के निर्देशन से पकड़ाए 4 साइबर ठगबाज

समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। हवा में नमी बढ़ने से कई जिलों में शुक्रवार को दिन का पारा सामान्य से अधिक रहा।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहा। वहीं 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा रहा। 2 दिन बाद 4 डिग्री तक रात का तापमान गिर सकता है। आज बादल छाए हुए हैं। एक-दो जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं। अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़