
नई दिल्ली– उत्तर प्रदेश और गुड़गांव के कम से कम 10 जिलों में आज स्कूल बंद हैं, जहां कल लगातार बारिश के बाद प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिसों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है.
मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां :
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते घर गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. बारिश के चलते फिरोजाबाद में हालात बहुत खराब है वहीं अलीगढ़ में स्कूलों को बंद करना पड़ा है.
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/doctor-ji-in-cinemas-from-october-14/
बारिश के कारण राज्य के 10 जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद यह आदेश जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी जारी की. वहीं बारिश के कारण कैब और ऑटोरिक्शा के किराए में भी बहुत तेजी आयी है.
दिल्ली नगर निगम को बारिश के कारण फतेहपुर बेरी, संगम विहार और टिकरी गांव में जलभराव की शिकायत मिली जबकि पेड़ उखड़ने की सात शिकायतें मिलीं.
दिल्ली यातायात पुलिस की हेल्पलाइन पर यातायात जाम से जुड़े 23 कॉल आए, जलभराव से जुड़े सात और पेड़ उखड़ने के संबंध में दो कॉल आए.
दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर पानी जमा होने की वजह से कई वाहन बंद भी पड़ गए जिन्हें बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया.
गुरुग्राम प्रशासन ने आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जलजमाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए ये नंबर्स जारी किए गए हैं. नोएडा के भी कई इलाक़ों में बारिश से लंबा जाम लगा रहा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डीएम ने क्लास 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है|
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇
.