नालागढ़.Himachal: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार देखने को मिला है. लगातार 12 घंटे से प्रदेश में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. मंडी जिले में जहां बीते माह 8 जुलाई जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, सोलन जिले में सड़कों की हालत खराब है. कालका शिमला मार्ग बंद हो गया. उधऱ, सोलन जिले के नालागढ़ में 602 साल पुराना नालागढ़ फोर्ट का एक हिस्सा ढह गया है. फोर्ट के एक हिस्से के साथ लगती जमीन पर लैंडस्लाइड हुआ है और इस कारण इस एतिहासिक किले को नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, नालागढ़ के हंडूर रियासत के ऐतिहासिक फ़ोर्ट हेरीटेज रिजॉर्ट में भारी भूस्खलन हुआ है. तेज बारिश के कारण भूस्खलन में फ़ोर्ट के चार कमरे गिर गए हैं. भूस्खलन की लाइव वीडियो भी सामने आई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह देखते ही देखते चंद सैंकडस में फ़ोर्ट के चार कमरे गिर गए. कहा जाता है कि इसी फोर्ट से चलती नालागढ़ हँडूर रियासत चलती थी.
MP NEWS:अमित साहू ने भाजपा नेत्री पत्नी को उतारा मौत के घाट
डराने वाली है निर्माण की कहानी
नालागढ़ किले के बारे में कहा जाता है कि किले में नाहर सिंह भोमिया की आत्मा रहती थी. आत्मा ने इस किले के निर्माण में भी बाधा डाली. भटकती आत्मा को शांति देने के लिए उसकी याद में किले के अंदर एक मंदिर बनवाया गया. इस तरह से किले को नालगढ़ किले के रूप में जाना जाने लगा था. यह किला उस शहर के लिए रक्षा रिंग का हिस्सा भी था. जो आमेर किला, जयगढ़ किला और नालागढ़ किले तीनों किलों द्वारा मिलकर बनाया गया था. सन् 1421 में राजा बिक्रम चंद ने इसे बनवाया था. यह किला वास्तुकला में मुगल शैली में बना हुआ था.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें