Site icon unique 24 news

रायपुर यातायात सुधार को लेकर सांसद बृजमोहन ने की उच्च स्तरीय बैठक

रायपुर :- रायपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने, सड़कों के विस्तार और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक के दौरान सांसद श्री अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र की सड़कों की वर्तमान स्थिति और चल रही परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। वीआईपी चौक और रिंग रोड पर लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सर्विस रोड हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, कमल विहार सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की योजना तैयार करने को कहा।

सांसद अग्रवाल ने राजधानी में चार से अधिक ओवरब्रिज और कचना समेत कई इलाकों में पांच से अधिक अंडरपास के निर्माण पर चर्चा की। इसके अलावा, रायपुर – बलौदा बाजार – सारंगढ़ मार्ग की स्थिति की समीक्षा कर इसके उन्नयन के निर्देश दिए। वीआईपी रोड की सर्विस लेन को भी आवश्यकतानुसार खोलने पर जोर दिया गया।

श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने लंबित कार्यों की जानकारी मांगी और आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को आगामी लोकसभा सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के समक्ष उठाएंगे। साथ ही, स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें… 

‘गति’ के जरिए ही प्रदेश सरकार ‘ज्ञान’ के लिए लक्ष्य को अर्जित करेगी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर को आधुनिक और सुगम यातायात व्यवस्था से युक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री वी. के. भतपैहरी, कार्यपालन अभियंता श्री राजीव नशीने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त निदेशक श्री विनीत नायर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता श्री एस. एस. मांझी, कार्यपालन अभियंता श्री गोविंद अहिरवार और नगर निगम कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version