रायपुर। RAIPUR: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप पत्र जारी किया है. आरोप पत्र में चावल घोटाला, शराब घोटाला और जुआ सट्टा समेत कई आरोप लगाए गए हैं. इसके पहले रमन सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की धरती पर आए हैं. छत्तीसगढ़ की गांव, गलियों, सड़कों में मजदूर, किसान, माता बहने लाखो लोगों के मुंह से एक ही नारा गूंज रहा है. बदलबो- बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो. बता दें कि कार्यक्रम रायपुर स्थित दीनदयाल ऑडोटोरियम में हो रहा है.
Cyber Crime: साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका
रमन सिंह ने कहा कि 2018 घोषणा पत्र के सारे वादे झूठे निकले. झूठे वादे कर सरकार सत्ता में आई. आज जनता उसका हिसाब मांगने तैयार खड़ी है. आज छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के लिए जनता के बीच संदेश जाएगा.
रमन सिंह ने सरकार पर 500 करोड़ का चावल घोटाला करने का आऱोप लगाया. साथ ही 2000 करोड़ शराब घोटाला करने के भी आरोप लगाए.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें