fbpx
  • Fri. Sep 22nd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Ram Setu Song: रिलीज हुआ ‘जय श्री राम

    कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर रिलीज होते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। अब इस फिल्म का गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज हुआ है। विक्रम मोंट्रोस द्वारा रचित ये गाना एक भक्ति गीत है। इस गाने के बोल भगवान श्रीराम की छवि को ध्यान में रखकर लिखे गए हैं। दिवाली के पहले ही ये गाना प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए ये अच्छा गिफ्ट साबित हुआ है।

    यह भी पढ़े- http://Surya Grahan: दिवाली के अगले दिन लग रहा है सूर्य ग्रहण

    25 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज
    गाने में ज्यादातर सीन्स वही हैं जो ट्रेलर में देखे गए हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ, सत्य देव, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासिर और प्रवेश राणा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक इससे पहले जोया फैक्टर और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म आगामी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इसी दिन अजय देवग और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों का क्लैश होने वाला है।

    हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos

    रामायण के राम सतु से प्रेरित है फिल्म का कहानी
    ये फिल्म रामायण में राम सेतु से प्रेरित है। रामसेतु तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट से दूर पंबन द्वीप, जिसे रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी जाना जाता है, श्रीलंका के उत्तर पश्चिमी तट पर मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की एक श्रृंखला है। रामायण में इस बात का साफ तौर पर जिक्र है कि भगवान राम और उनकी सेना ने अपनी पत्नी सीता को बचाने लंका तक पहुंचने के लिए उस पुल का निर्माण करवाया था। लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया था और अब लोगों को इस फिल्म का गाना भी खूब पसंद आ रहा है। अक्षय कुमार ‘राम सेतु’ के अलावा फिल्म ‘ओएमजी 2’ में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं।

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

    Unique 24 CG – YouTube

    By Unique Pr Desk

    News Aurthor

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights