Site icon unique 24 news

कलेक्टर की अध्यक्षता में रामराजा सरकार विवाह महोत्सव की बैठक आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में रामराजा सरकार विवाह महोत्सव की बैठक आयोजित

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज रामराजा धर्मशाला ओरछा में रामराजा सरकार विवाह महोत्सव की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पटैरिया, जिला पंचायत सदस्य अमित राय, नगर पालिका अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, विधायक प्रतिनिधि संजय नकीब, सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना, एसडीएम अनुराग निंगवाल, एसडीओपी बघेल, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार सुमित गुर्जर, डीएसओ सु सरिता अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष वास्तव, डीपीसी राजेश पटैरिया, जिला प्रबंधक लोकसेवा नितेश जैन, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण राघव पटसरिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ. सुनील कटियार, सीएमओ ओरछा, रामराजा मंदिर ओरछा के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में शुरू हुई प्रथम सोलर बोट

बैठक में कलेक्टर जांगिड़ ने 6 दिसम्बर 2024 को ओरछा में रामराजा सरकार विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ ओरछा को कंचना घाट पर एक लाख दीपक प्रज्वलित किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था, बारात हेतु निर्धारित मार्ग, फूलों और लाइट की विशेष साज-सज्जा के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

रामराजा सरकार विवाह महोत्सव मंदिर के प्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को भट्टी एवं अन्नपूर्णा पूजन, 4 दिसम्बर को गणेश पूजन एवं तेल, 5 दिसम्बर को मंडप एवं प्रतिभोज, 6 दिसम्बर टीका एवं बारात, 7 दिसम्बर राम कलेवा, 8 दिसम्बर को बायना वितरण किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version