MP News :- प्रधानमंत्री जनकल्यनकारी युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के नये महामंत्री के रूप मैं रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्त उन्हें कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा जी के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा जी की अनुशंसा पर दी गई है | यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी ।
आपको बता दें की रविंद्र ठाकुर का नाम मध्यप्रदेश मे मोस्ट हैंडसम अभिनेता और राजनेता के रूप मे लिया जाता है | रविंद्र एक उच्च शिक्षित व्यक्ति है उन्होंने बी एस सी, जरनलीसम, पी जी डि सी ए, एल एल बी, एम बी ए ये शिक्षण प्राप्त किया है | वर्तमान मे रविंद्र एक जनपद सदस्य के रूप मे पिछले 3 वर्षों से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं |
यह भी पढ़ें….जब CM से मिले CM आत्मीय हुआ स्वागत, दिया सप्रेम भेंट – unique 24 news (unique24cg.com)
रविंद्र ठाकुर(सिसोदिया) को उनके नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण ही प्रदेश उपाध्यक्ष से प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। जब से रविंद्र ठाकुर राजनीति मे सक्रिय हुए हैं तब से युवाओं में काफी पॉपुलर हैं। उन्होने पहली बार ही राजनीति मे कदम रखा और अपने से दिग्गज को मात देकर एहितासिक जीत भी हासिल कर ली है | और इसी लिये ही जनता का काफी प्रेम इन्हे मिलता है, आपको यह भी बता दें की इसके साथ ही फिल्मी दुनिया मे भी रविंद्र ने कई मुकाम हासिल किये है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇