fbpx
  • Tue. Sep 19th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    High Court में निकली इस पद पर भर्ती

    ByWev Desk

    Sep 18, 2023 #career

    नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. पटना High Court ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है.

    नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती अभियान पटना हाईकोर्ट में कुल 36 पद पर भर्तियां करने के लिए चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए जनरल वर्ग के 15, बीसी के 4, EWS के 3, एससी वर्ग के 6, एसटी के 6 पद और ईबीसी वर्ग का 1 पद भरा जाएगा। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

    G20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की बैठक शुरू

    आवेदन शुल्क
    पटना हाईकोर्ट के इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

    इतनी मिलेगी सैलरी
    अधिसूचना के अनुसार पीए के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.

    इस तरह करें आवेदन
    स्टेप 1: भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
    स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए “ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
    स्टेप 4: फिर उम्मीदवार पंजीकरण पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
    स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
    स्टेप 6: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
    स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
    स्टेप 8: लास्ट में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights