Site icon unique 24 news

बिहार में मूसलाधार बारिश का कहर: कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

पटना :- बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बिहार में गुरुवार से तेज बारिश हो2 रही है। बारिश ने कई जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में बरौनी में सबसे अधिक 160.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी और पटना जैसे ज़िले इस भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़े …आवासीय इलाके के Oyo Hotel में सेक्स रैकेट…देर रात तक कपल्स का… – unique 24 news

4 अक्टूबर के लिए पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर में अत्यंत भारी बारिश की आशंका को साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 4 अक्टूबर को सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश की संभावना है। 5 अक्टूबर को भी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका और जमुई में अति भारी बारिश का अनुमान है। 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में भारी बारिश हो सकती है।
7 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के विभिन्न हिस्सों में 7 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ जगहों पर अति भारी और इक्का-दुक्का स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं और वज्रपात (बिजली गिरने) का भी खतरा बना हुआ है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version