Site icon unique 24 news

AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, सिसोदिया ने कहा-मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है

AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, सिसोदिया ने कहा-मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई एक भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें…Karwa Chauth 2024: क्या गर्लफ्रेंड रख सकती है बॉयफ्रेंड के लिए करवा चौथ का व्रत? जानें धार्मिक नियम

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंजाब के 61 वर्षीय सांसद के गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित घर और लुधियाना में कुछ अन्य लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके खुलाफ आवाज उठाते हुए आम आदमी पार्टी ने ईडी को केंद्र सरकार का तोता करार दिया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने X पर पोस्ट किया कि उनके सांसद, जो एक व्यवसायी भी हैं, के खिलाफ छापे उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश है। उन्होंने लिखा कि “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।” सिसोदिया ने आगे कहा कि आप के सदस्य न रुकेंगे, न बिकेंगे और न डरेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि तलाशी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है और यह एक भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version