Site icon unique 24 news

March Closing : छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, लेकिन चुकाना होगा अतिरिक्त शुल्क

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। राज्य के सभी रजिस्ट्री कार्यालय शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे, ताकि जमीन व अन्य संपत्तियों की रजिस्ट्री बिना किसी रुकावट के जारी रह सके। हालांकि, इन दिनों में रजिस्ट्री कराने पर आम जनता को अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा, जो डॉक्यूमेंट वैल्यू के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

इन अवकाश तिथियों पर खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बढ़ाया गया समय

मार्च के अंतिम दिनों में आमतौर पर रजिस्ट्री कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ती है, क्योंकि 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाती हैं, जिससे जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाती है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कार्यालयों का समय बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े … सांसदों की बल्ले-बल्ले : सरकार ने सांसदों की सैलरी और भत्तों में किया इजाफा, जानें कितना बढ़ा वेतन और पेंशन

सर्वर ठप, नागरिक परेशान

हालांकि, सर्वर डाउन की समस्या ने दस्तावेज पंजीकरण कराने आए लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई नागरिकों ने जानबूझकर तकनीकी समस्याएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया, जिससे उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि उड़ीसा और अन्य राज्यों से भी लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा।

1 अप्रैल से बढ़ेगी रजिस्ट्री की कीमत

मार्च क्लोजिंग के बाद 1 अप्रैल 2025 से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। इसलिए, दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने की यह आखिरी मौका है। यदि आप अपनी संपत्ति या अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

 

 

Exit mobile version