Site icon unique 24 news

पहलगाम हमले के चलते टली हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट

वेब-डेस्क :- कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों को मारे जाने की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। इस गुस्से के चलते ही हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट टाल दी गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी हीरो फवाद खान लीड भूमिका में हैं। इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की धमकी पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता दे चुके हैं। इसके पहले फवाद खान की पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के समय भी इसका खूब विरोध हुआ था।

फिल्म जगत भारी गुस्से में 

पहलगाम में देशभर से पहुंचे पर्यटकों की पहचान पूछकर हत्या किए जाने के चलते मुंबई फिल्म जगत में भारी गुस्सा है। तमाम सितारे सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं। कश्मीर के दुर्दांत आतंकवादी गाजी बाबा को मारने के लिए सीमा सुरक्षा बल की तरफ से चलाए गए अभियान ग्राउंड जीरो पर इसी नाम से बनी फिल्म का एक खास शो भी बुधवार को फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के दफ्तर में बने मिनी थियेटर में रखा गया है। शो में पहुंचे लोगों में भी सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर ही रही।

हिंदी सिनेमा में फवाद खान की 9 साल बाद वापसी 

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का पहला टीजर इसी महीने की शुरुआत में जारी किया गया था। फिल्म का टीजर, पोस्टर रिलीज होते ही फिल्म में फवाद खान की मौजूदगी के खिलाफ बयान आने शुरू हो गए थे। इस फिल्म से फवाद खान की नौ साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी हो रही है। लेकिन, इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा, “हम साफ तौर पर ये कह रहे है कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूगी है। हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्म को यहां सिनेमाघरों में लगने नहीं देंगे।”

यह भी पढ़े …

https://unique24cg.com/bollywood-celebrities-condemned-the-terrorist-attack-in-pahalgam/

पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी पर एतराज

शिवसेना नेता संजय निरूपम भी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी पर एतराज जता चुके हैं। फिल्म व टीवी निर्देशकों की संस्था इफ्टडा (इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने साफ कहा है कि हमारी यूनियन और हमारी फेडरेशन पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ अपना असहयोग आंदोलन जारी रखे हुए। हमने फिल्म निर्माताओं से भी अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों व तकनीशियनों को काम न देने की अपील की है। इसके बावजूद अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह क्यों कर रहा है, वही जाने।

टल चुकी ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट 

इस बीच फिल्म प्रदर्शन क्षेत्र के अपने सूत्रों से बुधवार को जानकारी मिली कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत 9 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज टल गई है। इस बारे में फिल्म निर्माताओं से जब संपर्क किया गया तो उनकी आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की। हालांकि, निर्माताओं की तरफ से इस बारे में कोई बयान या प्रतिक्रिया जारी होने की जब जानकारी चाही गई तो प्रवक्ता ने इस बारे में निर्माताओं से बात करके दोबारा संपर्क करने की बात कही।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version