रिलायंस जिओ द्वारा पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को दी जिओ सर्टिफाइड फ्रीलांसर प्रोग्राम की जानकारी
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में रिलायंस द्वारा ’जिओ सर्टिफाइड फ्रीलेंसर प्रोग्राम के बारे मे जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल के साथ आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें डिजिटल युग में करियर के नए अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि के रुप मे रिलायंस जिओ की एरिया टैलेंट एक्विजिशन प्रमुख अनुराधा गुप्ता और एचआर मैनेजर आकांक्षा द्विवेदी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें…मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम में अनुराधा गुप्ता ने विद्यार्थियों को जिओ के माध्यम से प्रमाणित तकनीशियन बनने और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के तरीकों से अवगत कराया। सांस्था के प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ऐसे उद्योग-संलग्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें व्यावहारिक कौशल से लैस करेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रताप सिंह कटारा ने बताया कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ डिजिटल सेवाओं से जुड़ी बुनियादी और उन्नत जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
इसके माध्यम से वे जिओ के साथ फ्रीलांस तकनीशियन के रूप में कार्य करने के लिए तैयार होंगे। रिलायंस जिओ द्वारा इस प्रोग्राम के अंतर्गत न केवल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे बल्कि उन्हें देशभर में स्वरोजगार और रोजगार के व्यापक अवसरों तक पहुंच भी मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय से समीर मुल्तानी, देवी सिंह विश्वकर्मा, राजेश चौहान, रीना रजावत तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे और उन्होंने इस पहल को अपने करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….