Road Accident. एक कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार पति-पत्नी, साली और कंटैनर चालक की मौत हो गई. पति डॉक्टर था और पत्नी नर्स थी. दोनों मिलकर कैथवाड़ा और खोह में जज्जा बच्चा केंद्र चलाते थे. वे देर रात हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे थे. डॉक्टर के साथ उसकी साली भी थी, तभी सामने से कंटेनर ने एक ट्रैक्टर की ट्रॉली को टक्कर मार दी, चपेट में स्कूटी सवार डॉक्टर उनकी पत्नी और साली भी चपेट में आ गई.
मथुरा से सटे भरतपुर के कैथवाड़ा थाना के झेंझपुरी में यह घटना 11 बजकर 30 मिनट में हुई. हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले तारीफ पत्नी नाजरीन और नाजरीन की बहन आफरीन निवासी फिरोजपुर झिरका एक ही स्कूटी से खोह से कैथवाड़ा आ रहे थे. उनकी स्कूटी के आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था. सामने से कैथवाड़ा की तरफ से कंटेनर आ रहा था. कंटेनर को झेंझपुरी निवासी अनीस चला रहा था. तभी कंटेनर अनियंत्रित हो गया और उसने ट्रॉली को टक्कर मारी.
Seema Haider पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट
ट्रॉली के बगल से चल रहे तारीफ उसकी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन कंटेनर और ट्रॉली के बीच में फंस गए. कंटेनर टक्कर मारते हुए तीनों को घसीटते हुए ले गया. कंटेनर इतनी स्पीड में था कि, वह एक पेड़ से जा टकराया. घटना में स्कूटी सवार और कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया. चारों के शवों को कैथवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें