Site icon unique 24 news

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वाँ स्वाधीनता दिवस

रोटरी क्लब रायपुर के द्वारा 79 वाँ स्वाधीनता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । क्लब अध्यक्ष उत्तम गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों ने देश भगति के गाने गाए और एक दूसरे को बधाईयां देते हुए मिठाई बांटी । प्रदीप गोविंद शितूत ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस अवसर पर योगेश अग्रवाल द्वारा निर्मित लघु फिल्म ” होप ” का प्रदर्शन किया गया जिसमे एक पिता ( योगेश अग्रवाल ) अपनी बेटी से नफरत करता था ।

मुख्यमंत्री ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात – unique 24 news

कालान्तर में पिता की परिस्थितियोंवश नौकरी चली जाती है एवं लोन पर लिया गया मकान भी बैंक द्वारा जप्त कर लिया जाता है ऐसे विषम परिस्थितियों पर उसकी बेटी ही साथ देती है , और बैंक से पिता का घर वापस अपने पिता को लौटाती है । फिल्म की कहानी अत्यंत मार्मिक परिस्थितियों में फिल्मायी गई है । इस अवसर पर प्रोग्राम चेयरमैन शिव रतन गुप्ता , सुभाष साहू , एन सी मोतियानी , समीर रक्षित , तिलक सेन गुप्ता , अनिल दास , एम पी आनंद , जयंत थोरात , योगेश अग्रवाल , जयंत अग्रवाल , राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version