रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने प्रारंभ की ज्ञान की पाठशाला

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने प्रारंभ की ज्ञान की पाठशाला

रायपुर – रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने एक वर्ष पूर्व शासकीय उच्च माध्यमिक शाला अम्लीडीह में छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क रोटरी कौशल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया था इसकी प्रथम वर्षगांठ पर रोटरी ने पढ़ाई में कमजोर छात्र छात्राओं के लाभार्थ अपना दूसरा प्रोजेक्ट ” ज्ञान की पाठशाला ” प्रारंभ की जिसमें पढ़ने में कमजोर विद्यार्थियो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जावेगी ।

इस प्रोजेक्ट का उदघाटन पी डी जी रंजीत सिंग सैनी अपनी पत्नी राजो कोर सैनी के साथ उपस्थित रहे के कर कमलों से हुआ इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी हमेशा शिक्षा, स्वास्थ और सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है । विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु जो भी आवश्यकता होगी हम उसे जरूर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे । ये प्रोजेक्ट रोटरी क्लब का है जिसका संचालन रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर उनकी पत्नी राजो कौर सैनी भी उपस्थित थी ।

यह भी पढ़ें…ABVP और NSUI के छात्रों के बीच जमकर हुआ बवाल,चले लात घुसें – unique 24 news (unique24cg.com)

शाला के प्राचार्य डॉ नितिन तलोकर ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शाला के लिए यह गर्व की बात है कि रोटरी ने एक वर्ष में शाला के चार सौ छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया यही नहीं ज्ञान की पाठशाला प्रारंभ कर विद्यार्थियों को अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है । प्रोजेक्ट चेयरमैन भरत डागा ने प्राचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने अपनी शाला में इन प्रोजेक्टों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने भवन में न सिर्फ दो कमरे हमें उपलब्ध कराया बल्कि सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई साथ ही शाला के शिक्षकों के भरपूर सहयोग से ही हमारे प्रोजेक्ट अत्यंत सफल हुए ।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट को चेयरमैन प्रदीप गोविंद शितूत एवं नवीन आहूजा भी मंच पर विराजमान रहे । क्लब अध्यक्ष एन सी मोरीयानी ने रोटरी की सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दोनों प्रोजेक्टों का लाभ कोई भी छात्र ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन जयंत कुमार थोरात ने किया। इस अवसर पर स्वरूप चंद जैन द्वारा ” ज्ञान की पाठशाला ” हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया वहीं विनय अग्रवाल एवं प्रीता लाल ने एक एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को दान किया । कंप्यूटर प्रशिक्षण की तीनों बेच के मेघावी छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सचिव उत्तम कुमार गर्ग ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी छात्र छात्राओं को चाकलेट वितरित किए गए । इस अवसर पर सुभाष साहू , शेखर अमीन , गिरीश वोरा , विकास अग्रवाल , योगेश अग्रवाल , डॉ राकेश पांडे सहित रायपुर के समस्त रोटरी क्लबों के अध्यक्ष सहित गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर