रोटरी क्लब ने कराई खेल खेल में सभी विषयों की पढ़ाई

रोटरी क्लब ने कराई खेल खेल में सभी विषयों की पढ़ाई

रायपुर :- अवसर था बैग लेस डे का जब बच्चे स्कूल में खेलकूद के साथ साथ मस्ती करते हैं। इसी को ध्यान में रखकर रोटरी क्लब रायपुर ने बुढापारा के शासकीय प्राथमिक शाला में खेल खेल में शिक्षकों , छात्र छात्राओं के लिए खिलौना आधारित शिक्षा का आयोजन किया था |

यह भी पढ़ें….Reel & Real गृहमंत्री अमित शाह@आर्टिकल 370unique 24 news (unique24cg.com)

इस आयोजन में प्रशिक्षिका – लॉयन मधु यादव ने अत्यंत ही सरल सहज तरीके से एक घोड़े से भाषा हिंदी अंग्रेजी गणित और पर्यावरण को पढ़ाया । सबसे अधिक व सही जवाब देने वाले छात्र विराट को पांच सौ रुपए का नगद पुरस्कार रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर साई बाबा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की न्यूत्रिशियन डॉ अनिता एवं मुस्कान के द्वारा बच्चों को उचित आहार की जानकारी प्रदान की गई । साथ ही अंजली शितूत , मधु यादव , मुस्कान माहौथ द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बिस्कुट और चाकलेट वितरित किए गए ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर