Site icon unique 24 news

RPF ने यात्रियों की मदद से कराई ट्रेन में एक महिला की डिलीवरी

New Delhi: New Delhi-Dibrugarh special train prepares to leave the New Delhi Railway Station following the resumption of passenger train services connecting major cities, during the ongoing COVID-19 lockdown, in New Delhi, Tuesday, May 12, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist) (PTI12-05-2020_000238B)

नई दिल्लीः- यह खबर नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन की है, जहाँ पर गुरुवार को एक महिला ने ट्रेन के कोच में बच्ची को जन्म दिया है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि “हमें आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन से एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमारी महिला सब-इंस्पेक्टर अन्य स्टाफ के साथ वहां गईं और कोच में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से डिलीवरी कराई और बाद में एंबुलेंस बुलाकर हमने उन्हें अस्पताल भेज दिया। नवजात और महिला दोनों स्वस्थ हैं।”

RPF महिला सब-इंस्पेक्टर ने किया गर्भवती महिला की मदद
आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमारी ने बताया कि “जब मैं ड्यूटी पर थी, तब एक यात्री मेरे पास आया और बताया कि प्लेट फॉर्म नंबर सात पर एक महिला की डिलीवरी होने वाली है, वह प्रसव पीड़ा पर है। इसके बाद मैंने एम्बुलेंस को फोन किया। यह घटना कल रात सवा 11 बजे की है। मैं एक महिला कांस्टेबल को लेकर मौके पर पहुंची, तो D-9 कोच में फर्श पर गर्भवती महिला लेटी हुई थी। महिला बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी। एक पुलिस कांस्टेबल और कोच में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से हमने डिलीवरी में मदद की और बाद में हमने उन्हें अस्पताल भेज दिया।”

यह भी पढ़ें…

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का गाना ‘गोरी है कलाइयां’ हुआ रिलीज

डिलीवरी के दौरान नहीं था कोई डॉक्टर
नवीन कुमारी ने बताया कि महिला की डिलीवर ट्रेन के कोच में ही कराई गई है। उस समय मौके पर कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था। फिलहाल बताया जा रहा है की माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पहले भी हो चूका है ट्रेन में बच्चे का जन्म
इससे पहले भी 28 वर्षीय की एक महिला ने जून 2024 में ठाणे के नजदीक चल रही ट्रेन के शौचालय में एक बच्ची को जन्म दिया था। महिला अपने पति मोहम्मद फारूक और छोटी बेटी के साथ पवन एक्सप्रेस के टू-टियर एसी कोच में यात्रा कर रही थी, सायन निवासी एक पारिवारिक समारोह के लिए दरभंगा जा रहे थे। फारूक ने बताया की उन्हें दरभंगा की इस लंबी यात्रा के लिए अपनी पत्नी के डॉक्टर से मंजूरी मिल गई थी। ट्रेन चलने के कुछ मिनट बाद ही, पत्नी ने अपने पेट में तेज़ दर्द की शिकायत की और उन्हें अपने साथ शौचालय जाने के लिए कहा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version