सलमान खान का रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने सीजन 16 के साथ वापस आने वाला है. शो में इस बार कौन- कौन से कंटेस्टेंट होंगे, इसे जानने के लिए दर्शक बेताब है. कहा जा रहा है कि इस बार शो का थीम एक्वा होगा और उसकी कुछ तसवीरें सामने आई थी. इस बार शो में कई दिग्गज सितार आएंगे, इसमें अंकिता लोखंडे, मोहित सहगल, दिशा परमार का नाम सामने आ रहा है.
यह भी पढ़े-https://unique24cg.com/voting-begins-for-vice-presidential-election-2/
बिग बॉस 16′ के कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 16’ को इस बार ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे फैन पेज है, जिसमें उन सेलेब्स का नाम बताया गया है, जो शो में भाग ले सकते है. इसमें अंकिता लोखंडे, दिशा परमार, शाइनी आहूजा, मुनव्वर फारूकी, सायशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा, कनिका मान, प्राची देसाई और विवियन डीसेना का नाम शामिल है.
बिग बॉस 16 का थीम
पिछले दिनों बिग बॉस 16 की तसवीर सामने आई थी, जिसमें इंटीरियर में ब्लू कलर दिखा था. एक्वा थीम के अनुसार ही घर के कमरे की सजावट दिखी थी. लिविंग रूम में समुद्र के गोले, मूंगे और अन्य पानी के जानवर हैं जो दीवारों पर डिज़ाइन किए गए है. बता दें कि पिछले साल शो का थीम जंगल था
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
जानें कब से शुरू होगा शो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इस साल 1 अक्टूबर से शुरू होगा. हालांकि अभी तक इसे लेकर मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मेकर्स ने शो की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले सीजन तेजस्वी प्रकाश शो की विजेता बनी थीी
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇