Site icon unique 24 news

स्वच्छता स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गारंटी – मंत्री पटेल

स्वच्छता स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गारंटी – मंत्री पटेल

मंत्री पटेल ने जबलपुर में “स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम में की सहभागिता
सफाई मित्रों का किया सम्मान

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल ने मानस भवन, जबलपुर में “स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम में जिले के सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधि, सफाई मित्रों एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ स्वच्छता पर संवाद किया।

मंत्री  पटेल ने कहा कि स्वच्छता स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गारंटी देती है। हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेकर यह तय करना चाहिए कि हम गंदगी को फैलने से रोकेंगे आगे भी इस अभियान तथा स्वच्छता को जारी रखेंगे। स्वच्छता को आदत बनाना पड़ेगा। यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में गंदगी न हो।

यह भी पढ़ें…प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित किया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का आहवान किया है। उसे संकल्प की शक्ति के साथ पूरा कर सकते हैं और अगले वर्ष इसी अवसर पर आंकलन कर सकते हैं कि संकल्प पूरा किया है या नहीं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का सदा सम्मान करें। कर्म का फल और कर्म का बोध, ये दोनों जीवन को गहराई से प्रभावित करते हैं। स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर स्वच्छता के 10 वर्षों की यात्रा की फिल्म दिखाई गयी। सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए एवं उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई एवं स्वच्छता संकल्प पर हस्ताक्षर किए। सांसद  आशीष गोडिया सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आजीविका मिशन की महिलाएं और सफाई मित्र उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version