fbpx
  • Tue. Sep 19th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Sanjay Dutt घायल हुए Double iSmart के सेट पर,सिर पर लगी चोट!

    ByWev Desk

    Aug 14, 2023 #India, #news

    Sanjay Dutt New Movie: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि संजय दत्त फिल्म डबल आईस्मार्ट के सेट पर घायल हो गए हैं. फिल्म के एक फाइटिंग सीक्वेंस के दौरान एक्टर के सिर पर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें कुछ टांके भी लगे हैं. संजय दत्त को लेकर सामने आई इस खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है.

    संजय दत्त को लगी सिर पर चोट!
    पिंकविला की हाल में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर संजय दत्त डबल आईस्मार्ट के सेट पर घायल हुए हैं. रिपोर्ट का कहना है कि बीते हफ्ते संयज दत्त एक फाइटिंग सीक्वेंस शूट कर रहे थे. जहां तलवारों से लड़ते दौरान एक्टर के सिर पर चोट लग गई. चोट के तुरंत बाद एक्टर को ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ टांके भी आए हैं. खबरों के मुताबिक, ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद संजय दत्त एक बार फिर सेट पर लौट आए हैं और अपने हिस्से को पूरा करने में जुट गए हैं.

    Motorola ने लॉन्च किया 9 हजार वाला धमाकेदार Smartphone!

    बता दें, जुलाई में संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर साई-फाई ड्रामा डबल आईस्मार्ट को लेकर पोस्ट किया था. जहां उन्होंने फेमस डायरेक्टर जगन्नाध जी पुरी के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त की फिल्म डबल आईस्मार्ट 8 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है.

    संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
    डबल आईस्मार्ट के अलावा संजय दत्त फिल्म बाप में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में संजय, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर वेलकम 3 का भी हिस्सा होने वाले हैं. संजय दत्त, अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ कॉमेडी ड्रामा वेलकम 3 में भी नजर आ सकते हैं.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights