
मुंबई के पात्रा चॉल जमीन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को फिर से 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले आज 8 अगस्त को संजय राउत की हिरासत खत्म हुई थी लेकिन कोर्ट से राउत को राहत नहीं मिली। कोर्ट में ईडी ने राउत की हिरासत बढ़ाये जाने की मांग की थी जिसपर कोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/nitish-kumar-phoned-sonia-gandhi/
अदालत ने संजय राउत को न्यायिक हिरासत में सभी दवाओं की अनुमति दी जो उन्हें ईडी की हिरासत के दौरान दी गई थी।न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद संजय राउत की कानूनी टीम आज उनके लिए जमानत याचिका दायर नहीं कर रही है।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
बता दें कि 60 वर्षीय शिवसेना नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने करीब एक सप्ताह पहले पात्रा चहल भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा था कि उन्होंने इससे पहले दो बार जांच समन की अनदेखी की थी।राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के कुछ ही हफ्तों बाद उनकी गिरफ्तारी शिवसेना के लिए एक बड़ा झटका थी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇