Sara Ali Khan अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने प्यारे व्यवहार के कारण भी लोगों का दिल जीत लेती हैं. सारा अली जब भी पब्लिक प्लेस में आती है लोगों का दिल उनकी एक स्माइल और आदमी था, आराम से जीत लेती है लेकिन अचानक से एक्ट्रेस बीते दिन टाइम प्रजी पर भड़की हुई नजर आई है. यह पहली बार ऐसा हुआ है जब Sara ने पेपराजी को Photo क्लिक करने पर भड़कते हुए माना किया है.
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सारा अली खान हमेशा की तरह फुल व्हाइट सलवार कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही है. Sara की सादगी लोगों को अपना दीवाना बना देती है. इस बार भी कुछ ऐसे ही हुआ Sara Ali Khan एक फिल्म देखने थिएटर में नजर आई है जहां पर उन्हें देखते ही पेपराजी हर बार की तरह इस बार भी उन्हें देख कर नमस्ते करते नजर आए.
एक पेपराजी ने उन्हें फोटो क्लिक करने के लिए आवाज देकर Sara जी नमस्कार करके आवाज दी. पहली दफा तो Sara ने मुस्कुरा कर उनका अभिवादन किया, लेकिन जैसे ही पेपराजी अपनी आदत के अनुसार उनके पीछे-पीछे आगे बढ़ने लगे अचानक से Sara पलट गई और उन पर भड़क पड़ी Sara नाराज होते हुए परंपराजी को बोली, सर बस हो गया, अब बंद करिए. Sara का यह व्यवहार लोगों के लिए चौकाने वाला था.
Aaj Ka Rashifal:पुरानी बीमारी दूर होगी
ऐसा पहली बात हुआ है जब एक्ट्रेस किसी पर नाराज होती हुई नजर आई हैं. Sara का पेपराजी के साथ इतना रूठ व्यवहार देख तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोग Sara Ali को इस बर्ताव को गलत कह रहे हैं तो कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो Sara के इस बर्ताव का कारण पेपराजी का हर बार प्राइवसी में खलल डालना मान रहे हैं. वह कैमरा लेकर हमेशा एक्ट्रेस के पीछे पड़ जाते हैं जो सही नहीं है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें