Sarkari Naukri For 10th Pass: ITBP में कांस्टेबल के 545 पदों पर शुरू हुई भर्तियां, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri For 10th Pass: ITBP में कांस्टेबल के 545 पदों पर शुरू हुई भर्तियां, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri For 10th Pass: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 545 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रिक्तियां तय की गई हैं.

भर्ती प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें…AADHAR और PAN कार्ड धारकों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, ब्लॉक कर दीं ये वेबसाइट्स, जानिए वजह

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही, भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 6 नवंबर 2024 से की जाएगी.

Sarkari Naukri For 10th Pass: ITBP में कांस्टेबल के 545 पदों पर शुरू हुई भर्तियां, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होंगे. इसके बाद लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा. भर्ती की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें?

  • ITBP की आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर खुद को रजिस्टर करें.
  • वहां मांगी गई तमाम जरूरी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करें.
  • स्कैन किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन प्रिंटआउट ले सकते हैं.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

    Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियाँ