
नई दिल्ली :- पंजाब में हुआ पीएम सुरक्षा में चूक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, देश की सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि यह गंभीर मामला है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनके यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया है |
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल ! – unique 24 News (unique24cg.com)
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस अधिकारियों, एसपीजी और अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को सहयोग करने और पूरे रिकॉर्ड को सील करने के लिए जरूरी मदद देने के भी निर्देश दिए हैं, आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, सुनवाई के दौरान वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि पीएम सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और संसदीय दायरे में आता है, घटना की पेशेवर रूप से जांच की जानी चाहिए, वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ये सीमा पार आतंकवाद का मामला है इसलिए एनआईए अधिकारी जांच में सहायता कर सकते हैं |
वहीं इस मामले में MHA की टीम पहले ही फिरोजपुर पहुंच चुकी है और उनकी जांच भी जारी है, मामले में हाईवे पर से वायरल किए गए वीडियो के आधार पर भी जांच की जा रही है, वीडियो में पंजाब पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, पीएम सुरक्षा में एसपीजी की पूरी टीम होती है, जिनका लोकल पुलिस के साथ पूरा तालमेल होता है, पर जिस प्रकार से इस वीडियो में देखने को मिलता है उससे यह ताल-मेल कहीं कम नजर आती है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇