Site icon unique 24 news

‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय’ का हुआ ऐलान

मनोरंजन डेस्क :- विश्व स्तर पर प्रशंसित स्कैम सीरीज़ के पीछे की क्रिएटिव फाॅर्स , अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने अभूतपूर्व फ्रेंचाइजी के तीसरे चैप्टर  की आज  घोषणा की । स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी की सफलता के बाद नवीनतम किस्त भारत के सबसे चर्चित वित्तीय घोटालों में से एक – स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा की अनाउंसमेंट की । पुस्तक – ‘सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी बाय तमल बंद्योपाध्याय’ पर आधारित इस सीरीज़  को स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडूस किया जायेगा  और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें….वो महिला निर्देशक जिन्होंने जीता सभी का दिल – unique 24 news (unique24cg.com)

स्कैम 2010, मावेरिक बिजनेसमैन  सुब्रत रॉय किस तरह से सफलता की बुलंदियों को छुआ उसपर आधारित है । 2000 के दशक की शुरुआत में, ग्लैमरस रॉय चिट-फंड हेरफेर से लेकर फर्जी निवेशकों तक के आरोपों के बवंडर में फंस गए थे, अंततः 2014 में उनकी गिरफ्तारी हुई। 25,000 करोड़ रुपये अभी भी सरकारी अधिकारियों के पास लावारिस पड़े हैं, घोटाले के दुष्परिणाम आज भी सुनाई दे रहे हैं।

डायरेक्टर हंसल मेहता कहते हैं , “स्कैम मेरे लिए सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है। यह हमारे समय का इतिहास है। मैं इस लार्जर देन लाइफ   कहानी को जीवंत बनाने के लिए अप्लॉज़ और सोनी लिव के साथ फिर से सहयोग करने को लेकर रोमांचित हूं।”

दानिश खान, SonyLIV, “हमें स्कैम सीरीज़ का तीसरा संस्करण लाने के लिए एक बार फिर अप्लॉज़ और हंसल मेहता के साथ सहयोग करते हुए खुशी हो रही है। यह सीरीज़ लगातार सोनी लिव पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फ्रेंचाइजी रही है और हमें विश्वास है कि तीसरा संस्करण सम्मोहक कहानी कहने में नए मानक स्थापित करेगा।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version