Site icon unique 24 news

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली को किया ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान जारी है। इसी कड़ी मे बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया। सुबह 9 बजे से चली इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां से INSAS राइफल, गोला-बारूद और नक्सलियों का अन्य सामान बरामद हुआ। रेणुका DKSZCM रैंक की नक्सली थी और आंध्र प्रदेश के वारंगल की रहने वाली थी।

इस सफलता के बाद DIG कमलोचन कश्यप मौके पर पहुंचे और जवानों को बधाई दी। सुरक्षाबल नक्सली का शव लेकर दंतेवाड़ा लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें :

कश्मीर की वादियों में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी 19 अप्रैल को करेंगे हरी झंडी दिखाने का ऐलान

सुकमा में 17 नक्सली ढेर, मास्टरमाइंड जगदीश मारा गया

बता दें सुकमा में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। गोगुंडा की पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें से एक जगदीश उर्फ बुधरा था, जो 25 लाख का इनामी और झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड था। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज भी था और 2023 में सुकमा के अरणपुर में DRG जवानों पर हुए हमले में शामिल था।

बीजापुर में 26 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं बीजापुर में भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की और 26 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ।

इन दो बड़ी मुठभेड़ों के बाद बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। रविवार को ये सभी एसपी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए। इस दौरान DIG, CRPF और SP ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से सुरक्षाबलों का दबदबा बढ़ रहा है और नक्सलियों का नेटवर्क तेजी से कमजोर हो रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version