Site icon unique 24 news

माओवादी विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद

माओवादी विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद

बीजापुर. जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने कोमटपल्ली के जंगलों से बड़ी मात्रा में माओवादियों के हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किया है.

थाना तर्रेम क्षेत्र के वाटेवागु में नवीन कैंप की स्थापना के बाद डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी. सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में माओवादियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपाकर रखे हथियार बनाने के उपकरण और सामग्री को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें….ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित

सुरक्षा पार्टी ने माओवादी डंप से गैस वेल्डिंग मशीन मय नोजल, आक्सीजन सिलेण्डर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पावडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाईजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्सियल मोटर 03 नग, ब्लोवर (धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेण्डर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया है. क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग जारी है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version