
रायपुर :- रामजानकी मंदिर ,अलोपी नगर टाटीबंध के प्रांगण में सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के सदस्यों द्वारा मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के लगभग 80 लोग सपरिवार शामिल हुए। इस आयोजन में प्रातः11:00 से ही रंगारंग कार्यक्रम आरंभ हो गया था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमती किरण पिल्लई ने भजन प्रस्तुत किया तदोपरांत अन्य महिलाओं एवं पुरुषों ने फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। श्रीमती शीलू पटनायक ने ‘पिया तोसे नैना लागे रे…गीत पर लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत किया और उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार 90 वर्षीय श्रीमती चंद्रकला खत्री द्वारा दिया गया। 88 वर्ष के श्री बंशीलाल वर्मा ने ‘वन टू का फोर’ नामक हास्य कथा सुना कर सभी सदस्यों का मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें ……Special है ऋतिक रोशन का 49th birthday – Unique 24 News (unique24cg.com)
दोपहर में खिचड़ी प्रसाद का भोग रखा गायणा था, तदुपरान्त 3:00 बजे से दूसरा सत्र आरंभ हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक गीत गजलों की प्रस्तुति परिवारजनों ने की। इसमें डॉक्टर चितरंजन कर डॉक्टर भगवंत सिंह डॉक्टर विश्नोई एवं श्रीमती शकुंतला तिवारी उपाध्यक्ष के सुपुत्र प्रदेश के जाने-माने कलाकार सुनील तिवारी ने ओल्ड इज गोल्ड के तहत पुराने गानों से महफिल का समा बांध दिया।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
माहौल इतना मनोरंजक था कि 5:00 बजे के बाद भी लोगों में उतना ही उत्साह बना रहा और इसे देर तक जारी रखने का अनुरोध किया गया।अंत में पंजाबी ब्राह्मण समाज के श्री राजकुमार शर्मा एवं अजीत कुमार शर्मा ने सभी वरिष्ठ सदस्यों को अपने समाज के प्रतीक चिन्ह की भेंट देकर सम्मानित किया तथा हंसते खेलते यह पारिवारिक कार्यक्रम, 9 से 90 वर्ष की आयु के लोगों की जीवंत भागीदारी से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फोरम के अध्यक्ष श्री केपी सक्सेना ने
सर्वश्री राजकुमार शर्मा, गिरधर पांचाल एवं श्रीमती शकुंतला तिवारी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇