Site icon unique 24 news

सेवा, संकल्प और संयम यही है सफलता का सच्चा पथ :डॉ. वर्णिका शर्मा

रायपुर :- भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर में सत्र 2025-26 के स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम “आरंभ” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कॉलेज परिसर में पहुंचने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पौधा भेंट कर डॉ. वर्णिका शर्मा का हर्षोल्लास से स्वागत किया। इसके उपरांत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें….“भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया डॉ. कलाम को नमन* – unique 24 news

नए विद्यार्थियों के जोश और ऊर्जा को देखकर डॉ. शर्मा ने कहा, “इस उत्साह को जीवन भर बनाए रखना है और इसी भावना से परिश्रम के बीज बोते जाना है, जिससे भविष्य एक फलदार वृक्ष बन सके।” उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए लोकमाता अहिल्या बाई होलकर जी के जीवन से सीख लेने की बात कही और कहा कि “उनके न्यायप्रिय व कल्याणकारी दृष्टिकोण को आत्मसात कर हम अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं, जिससे हमारा देश एक बेहतर कल की ओर अग्रसर हो सके।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, नए छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version