Site icon unique 24 news

धरसींवा में भाजपा का ‘प्रबुद्ध जन सम्मेलन’ का आयोजन संपन्न

धरसींवा :- भारतीय जनता पार्टी धरसींवा मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को एक विशेष ‘प्रबुद्ध जन सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह एवं धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन दोपहर 12 बजे धरसींवा विधायक कार्यालय में संपन्न हुआ।

बुद्धिजीवियों की रही प्रभावशाली उपस्थिति

इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वकील, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, सेवानिवृत्त अधिकारी सहित कई गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता दर्ज कराई। सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारियों, जोन अध्यक्षों और मंडल के सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।

विधायक अनुज शर्मा का संबोधन

विधायक अनुज शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के स्तंभों से संवाद स्थापित करने का माध्यम है। वकील, डॉक्टर, शिक्षक और इंजीनियर जैसे बुद्धिजीवी समाज के मार्गदर्शक हैं। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और सकारात्मक बदलाव के लिए मिलकर कार्य करें।

यह भी पढ़े … मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की नशा से दूर रहने की अपील – unique 24 news

खनिज निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह की अपील

मुख्य अतिथि सौरभ सिंह ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा, आपका अनुभव और ज्ञान इस समाज के लिए बहुमूल्य है। हम चाहते हैं कि आप सभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आएं। यह हमारा साझा उत्तरदायित्व है कि हम ऐसा समाज बनाएं जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और उसका जीवन खुशहाल हो।

सम्मेलन की रही भव्यता और गरिमा

इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई।सौरभ सिंह ने इस सम्मेलन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी, जिससे समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद बना रहे।

प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर अनेक विशिष्ट जन मंच पर मौजूद रहे-

श्याम नारंग – जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष

नवीन अग्रवाल – जिला पंचायत अध्यक्ष

शकुंतला सेन – जनपद पंचायत अध्यक्ष

भाजपा मंडल धरसींवा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version