
हेल्थ डेस्क :- शरीर के किसी भी हिस्से में असामान्य रूप से बढ़ते हुए टिशू या ब्लड सेल्स के कारण उत्पन्न होती है कैंसर, जो एक जानलेवा बीमारी है | कैंसर कई तरह के होते हैं, जिसमें से एक होता है गले का कैंसर, यह गले के आवाज निकालने वाले अंग यानी लरंग्स में होता है, जिसे लरंगियल कैंसर भी कहा जाता है | आजकल यह लोगों में ज्यादातर पाया जा रहा है,, और इसके लगातार बढ़ने का कारण भी अजीब है जो एक स्टडी में सामने आया है |
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
हाल ही में हुए एक नए अध्ययन के अनुसार, ओरल सेक्स अमेरिका और ब्रिटेन में गले के कैंसर के लिए एक मुख्य जोखिम का कारण बन रहा है | अध्ययन में कहा गया है कि ओरल सेक्स ने एक विशेष प्रकार के गले के कैंसर (जिसे ऑरोफेरिंजियल कैंसर कहते हैं) में एक तेजी से बढ़ोतरी को उत्पन्न किया है, यह कैंसर गले के पिछले हिस्से और टॉन्सिल के विशेष हिस्से पर असर डालता है |
आइये जानते हैं क्या कहती है इसकी स्टडी?
बर्मिंघम विश्वविद्यालय से डॉ. हिशाम मेहना ने “द कन्वर्सेशन” नामक पत्रिका में लिखा गया है कि बीते दो दशकों में पश्चिम में गले के कैंसर में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसमें कुछ लोगों ने इसे एक महामारी कहा है | उन्होंने ने पत्रिका में लिखा कि एक और मुख्य फैक्टर जो गले के कैंसर के मामलों को तेजी से बढ़ा रहा है, वह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस ( HPV ) की व्यापकता है | यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के साथ योनि, ओरल और अनर संबंधित सेक्स के माध्यम से फैलता है, उन्होंने आगे लिखा कि ऑरोफेरिंजियल कैंसर के लिए, अधिकतम लाइफटाइम सेक्सुअल पार्टनर (विशेष रूप से ओरल सेक्स) मुख्य रिस्क फैक्टर होते हैं | इसलिए हमें जितना हो सके इनसे बचना चाहिए या फिर सतर्क रहना चाहिए |
यह भी पढे……Recipe:पोषक तत्वों से भरपूर है लौकी,नोट करें हेल्दी रेसिपी – (unique24cg.com)
HPV के लिए उपलब्ध है वैक्सीन
हालाकि इस मामले में अच्छी खबर यह है कि HPV के लिए एक टीका भी मार्किट में उपलब्ध है, जो की इस बीमारी पर 80 फीसदी प्रभावी है, और विभिन्न विकसित देशों में आसानी से उपलब्ध है | यूके के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के अनुसार-विश्व में लगभग 8300 लोग हर साल गले कैंसर के साथ डायग्नोस किए जाते हैं, जिसमें से अधिकांश ओरल सेक्स के शौकीन पाए जाते हैं |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें