fbpx
  • Wed. Sep 20th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Desi Vibes With Shehnaaz Gill में पहुंची शिल्पा शेट्टी,

    ByWev Desk

    Sep 6, 2023 #Entertainment

    शहनाज गिल अपने चैट शो में Desi Vibes With Shehnaaz Gill में हर बार कुछ खास करती हैं. उनके शो में हंसी मजाक के साथ स्टार्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी सामने आती हैं. इस बार इस खास शो में शिल्पा शेट्टी शामिल होती नजर आईं. खास बात यह है की दोनों हुस्न परियों ने खूब सारी बातों के साथ साथ जोरदार मस्ती भी किया जो सोशल मीडिया में अब ट्रेंड कर रहा है.

    Shehnaaz Gill के इस सुपरहिट शो में शिल्पा शेट्टी भी नजर आने वाली है. इसकी शूटिंग उन्होंने 5 सितंबर को मुंबई में की. शो में Shilpa Shetty गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उनसे कई सवाल जवाब हुए. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से मजाक भी किया जिसका वीडियो सामने आया है. Shilpa शहनाज के कान में कुछ बोलती नजर आई हैं, जिसे सुन कर दोनों ने खूब ठहाके लगाए हैं, इसके साथ ही उन्होंने भागड़े के एक से बढ़कर एक पोज भी किए हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं.

    RAIPUR: बैंक में 2 करोड़ से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन

    देसी अवतार में दिखीं shilpa
    Shilpa इस दौरान देसी अवतार में नजर आईं. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक देता हुआ प्लाजो और बैकलेस टॉप पहना था. एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रहीं थीं. खुद को ट्रेडिशनल लुक लेने के लिए उन्होंने हाथो में चूड़ी और ईयर रिंग पहना था जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights