Site icon unique 24 news

मार्च में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन

अभनपुर :- श्रीराम मित्र मंडली अभनपुर एवं शिव शक्ति सत्संग सेवा समिति खोरपा के तत्वाधान में आगामी 23 मार्च से 29 मार्च 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा स्थान एनआईटी मैदान भरेंगाभाटा (खोरपा ) अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम तय हुआ है । जिसके लिए दोनों समिति के लगभग 40 सदस्यों द्वारा यह कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति पूर्णत जुट चुके हैं ।

यह भी पढ़ें….NSUI ने निकाली मशाल यात्रा – unique 24 news (unique24cg.com)

इस परिपेक्ष में अभनपुर में एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, और कोर कमेटी का गठन हुआ ।

इस कार्यक्रम में खोरपा एवं अभनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव खोरपा,भटगांव ,भरेगा, ढोढरा, पाटन , भखारा के लोग भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया और सार्थक निर्णय भी ली गई जिसमें कथा स्थल की अनुमति तथा सीहोर जाकर कथा वाचक से भेंट कर कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा करना कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था से लेकर भजन एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर के भी चर्चा की गई ।

इस बैठक में समाजसेवक ईश्वर पटेल,बीएस ठाकुर सर ,ओम प्रकाश साहू, विनोद ठाकुर, रूमन लाल साहू /श्रीमति संतोषी साहू ,रामा साहू , राजेश साहू , संदीप यादव , टेकेश कुमार साहू/रामेश्वरी साहू , जितेन्द्र सिन्हा, रामसेवक साहू, संतोष यादव , कन्हैया चेलक , उधो राम साहू , नेमीचंद सिंह , महेश साहू , गोवर्धन साहू , नरेंद्र साहू , राजकुमार , रमन साहू , विजय सिंह राम साहू , राजेश साहू, कुमारी साहू , ज्ञानेश्वरी साहू , लोकेश्वरी साहू , मालती साहू ,नीलिमा साहू ,सरोज साहू सहित सदस्यो की उपस्थिती रही

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version