fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    जल्द शुरू होने वाली है Kantara-2 की शूटिंग

    ByWev Desk

    Aug 25, 2023 #Entertainment

    मुंबई. Kantara-2: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ फिल्म काफी पसंद की गई थी. मात्र 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए थे. इस फिल्म के बाद कांतारा 2 की चर्चा भी लगातार होती रही है. अब इसी फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. खबर है कि एक्टर और उनकी टीम ने फिल्म की कहानी लिख ली है. इसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी, और फिल्म को 2024 में रिलीज किया जाएगा.

    अब कांतारा 2 (Kantara-2) शूटिंग की ओर बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि यह पहले पार्ट से भी ज्यादा बड़ी होगी. वजट से लेकर इसके शूट को बड़े स्केल पर किया जाएगा. यही नहीं, कांतारा 2 (Kantara-2) में कुछ नए कलाकार भी होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा 2’ का पहला शेड्यूल एक नवंबर से शुरू होगा.

    क्या आप भी नहाने के बाद लगाते हैं PHONE को चार्ज पर?

    सोर्स ने बताया कि ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम ने ‘कांतारा 2’ की कहानी पूरी लिख ली है और अब प्री-प्रोडक्शन में है. फिल्म के पहले पार्ट को ऐक्टर के कुंडापुरा स्थित होमटाउन में शूट किया गया था. लेकिन ‘कांतारा 2’ को मंगलौर में शूट किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां स्क्रिप्ट की मांग के मुताबिक, जंगल, पानी और अन्य चीजें हैं . फिल्म का शेड्यूल चार महीने का होगा.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights