Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को सुस्ती है. घरेलू वायदा बाजार में दोनों की कीमतें सपाट हैं. MCX पर सोने का भाव 30 रुपए चढ़कर 59003 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी में भी मामूली तेजी है. MCX पर चांदी भी करीब 30 रुपए महंगी हुई है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 70000 रुपए के पास पहुंच गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती है, सोने का रेट मामूली उछाल के साथ 1950 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में सुस्ती है. कॉमैक्स पर सिल्वर का रेट 22.75 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
CG News: सावधान..! इस क्षेत्र में घूम रहा 22 हाथियों का दल
बुलियन मार्केट में सुस्ती की वजह
घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती की वजह महंगाई के आंकड़े हैं. दरअसल, अमेरिका में आज देर शाम रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. अनुमान के मुताबिक महंगाई दर 3.3% के पास रह सकता है. उसके बाद नजर US FED की ब्याज दरों पर फैसले पर रहेगी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें