
रायपुर :- साल 2022 में रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ 33 श्रेणियों में अवार्ड इस वर्ष फिर 23 दिसंबर दिन शुक्रवार को दिया जाएगा। स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह नवा रायपुर स्थित सौभाग्यम ऑडिटोरियम, श्री सत्य साई हॉस्पिटल में दोपहर 02 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सितारें व कलाकार शामिल होंगे।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
स्मार्ट सिनेमा अवार्ड के आयोजक द्वय पीएलएन लक्की व दिपक श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय निर्माता की 79 वीं जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी 33 श्रेणियों में अवार्ड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ……👉 GQ के इवेंट में लीडिंग मैन अल्लू अर्जुन – Unique 24 News (unique24cg.com)
जिसके लिए इस बार 2022 में रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्मों का नामांकन प्राप्त हुआ है जिसे ज्यूरी टीम देखकर अपना निर्णय सुनाएगी और 23 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम में विजेताओं की घोषणा कर अवार्ड दिया जाएगा।अवार्ड समारोह में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुस्तियाँ दी जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇