fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    SMS Scam: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान..!

    ByWev Desk

    Aug 1, 2023 #India, #news

    SMS Scam:क्या आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं.. अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है वरना आपको इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आजकल हर इंसान डिजीटल हो रहा है फिर चाहे वो बच्चा हो या बड़ा, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही स्कैम के खतरे भी बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स और हैकर्स हर दिन कोई ना कोई नया तरीका लेकर आ जाते हैं। इस बार स्कैमर्स के निशाने पर एंड्रॉयड यूजर्स हैं। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ये गलती टेक्स्ट मैसेज में पाई गई है, जिसकी वजह से हैकर्स यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करने में कामयाब हो रहे हैं।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर्स SMS सिस्टम के डेटा में मशीन लर्निंग प्रोग्राम के जरिए यूजर्स की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। अगर हैकर के पास आपकी कोई और डिटेल नहीं होने पर भी केवल कॉन्टेक्ट नंबर की जानकारी भी है तो वो हैकिंग के लिए काफी है। कम्युनिकेशन एनक्रिप्टेड होते हुए भी ऐसी गलती के वजह से लोकेशन की जानकारी नहीं बचाई जा सकती है। काफी समय से SMS सिक्योरिटी के मामले में कोई सुधार नहीं किया गया है। हैकर्स को मौके का फायदा अच्छे से उठाना आता है ठीक उसी तरह वो एसएमएस की गलती के वजह से फायदा उठाने में कामयाब हो सकते हैं।

    MP NEWS:सरकारी स्कूल में शिक्षकों की दारू-मुर्गा पार्टी

    स्मार्टफोन यूजर्स अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैडिशनल मैसेज की जगह इनक्रिप्ट मैसेज ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें वॉट्सऐप समेत कई ऐप्स के नाम शामिल हैं। स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखें, जिससे मोबाइल को कई नए वायरस से सुरक्षा मिलती है। ओएस अपडेट करने से डिवाइस की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है। SMS के डिलिवर नोटिफिकेशन को बंद कर दें। अगर हैकर्स SMS सेंड करेगा, तो उसके पास Read Rceipts नहीं पहुंचेगी और वह यूजर्स के डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights