fbpx
  • Fri. Sep 22nd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    किसी की उम्र 49 तो किसी की 51, बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ अब तक हैं कुवारी

    मुंबई| आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 40 की उम्र पार करने के बावजूद अब तक शादी नहीं की है. दिलचस्प बात ये है कि इन अभिनेत्रियों की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में तो रही है लेकिन शादी से ये अब तक दूर ही हैं.

    तब्बू

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    तब्बू 51 साल की हैं लेकिन उन्होंने भी अब तक शादी नहीं की है. तब्बू का सबसे चर्चित अफेयर नागार्जुन अक्किनेनी के साथ था लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद तब्बू ने किसी और से शादी नहीं की.

    सुष्मिता सेन

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    सुष्मिता की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. 47 साल की सुष्मिता के कई लव अफेयर्स सुर्खियों में रहे लेकिन इन्होंने शादी से अब तक दूरी बनाए रखी है. सुष्मिता का हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ है.

    यह भी पढ़ें…. 👉 कोरोना की तीसरी लहर से मिल रही है राहत – unique 24 News (unique24cg.com)

    तनीषा मुखर्जी

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    काजोल की बहन और तनुजा की बेटी तनीषा भी 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक अनमैरिड हैं. तनीषा बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें उनकी नजदीकियां अरमान कोहली से काफी थीं लेकिन शो के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

    अमीषा पटेल

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    अमीषा 45 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक वह भी अनमैरिड हैं. अमीषा ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. उनका नाम फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से जुड़ा था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

    नरगिस फाखरी

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    फिल्म रॉकस्टार में नजर आ चुकीं नरगिस 42 साल की चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. नरगिस का चर्चित अफेयर उदय चोपड़ा के साथ रहा था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

    एकता कपूर

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    टेलीविजन क्वीन के नाम से मशहूर एकता भी शादीशुदा नहीं हैं. 46 साल की हो चुकीं एकता सरोगेसी से मां बन चुकी हैं. उनके बेटे का नाम रवि है.

    साक्षी तंवर

    कोई 51 तो कोई 49 साल की उम्र में भी हैं अनमैरिड, इन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों को अब तक नहीं मिल पाया हमसफर

    दंगल जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं साक्षी तंवर भी 49 साल की हो चुकीं हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है. साक्षी ने एक बेटी को गोद लिया है जिसकी परवरिश वह सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं.

    कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights