fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    तेज रफ्तार में BIKE दौड़ाता हुआ आया बेटा, फिर….

    ByWev Desk

    Sep 2, 2023 #BIKE

    BIKE : इंडिया दुनिया में टू-व्हीलर्स मैनुफैक्चरर्स के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है. जब टू व्हीलर्स की बात आती है तो भारतीय ग्राहकों के लिए कई ब्रांड उपलब्ध हैं. हाल ही में, इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर भी ग्राहकों को आकर्षित करने लगे हैं. KTM जैसे ब्रांड किफायती परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल पेश करने के लिए जाने जाते हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी के पीछे अहम वजहों में से एक है. बहुत से लोग जिनके पास ऐसी पॉवरफुल मोटरसाइकिल्स हैं, वे अक्सर यह नहीं जानते कि उनका यूज कैसे किया जाए और वे अक्सर सड़क पर स्टंट करते हैं और लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. एक वीडियो है जो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक मां अपने बेटे को तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए देखकर रोने लगती है.

    बेटे को तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए देख डर गई मां

    उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो किया शेयर
    घटना संभवतः उत्तराखंड में कहीं हुई है. दरअसल मां ने अपने बेटे को सड़क पर लापरवाही से ड्राइव करने के लिए डांट रही थी. उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लोग उससे शिकायत कर रहे हैं कि उसका बच्चा लापरवाही से बाइक चलाता है. उसने उसे ऐसा ही करते देख लिया, जिसके बाद मां का ऐसा रिएक्शन आया. मां अपने बेटे को डांटते हुए बाइक से चाबी निकालती नजर आ रही है. मां ने गुस्से में अपने बेटे को थप्पड़ भी मारा. बेटा यह कहने कोशिश कर रहा है कि सड़क पर कोई और नहीं था. उसकी मां रोने लगती है और चली जाती है.

    Khan Sir के Students ने बनाया 7000 राखियों का Record

    पहाड़ों पर होती हैं ऐसी घटनाएं
    वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि सवार सड़क पर वास्तव में क्या कर रहा था, लेकिन मां की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि यह सुरक्षित नहीं था. पहाड़ी सड़क पर जोखिम स्टंट मौत को दावत देना है. वीडियो में सड़क पर एक मोड़ देख सकते हैं. लोग पहाड़ी सड़कों पर मोड़ लेते समय अपने हॉर्न का यूज नहीं करते और ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों द्वारा ब्लाइंड स्पॉट पर वाहनों को ओवरटेक करते वक्त दुर्घटनाएं हुई हैं.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights