Site icon unique 24 news

Stock Market Holiday: क्या 25 दिसंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार? क्रिसमस के दिन नहीं होगी ट्रेडिंग, करें चेक

Stock Market Holiday 25 December: साल 2024 के आखिरी महीने में शेयर बाजार से जुड़ी अहम जानकारी आ गई है। 2024 में अभी भी कुछ ट्रेडिंग सेशन बाकी है और इसके साथ ही बाजार में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा क्या 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर भी बंद रहेगा तो चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।

क्या 25 दिसंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार?

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के शेयर बाजार बंद रहते हैं। इस साल भी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन भारत समेत अन्य शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा और इस दिन पर अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…साल 2024 में दुनिया की पॉलिटिक्स में क्या क्या हुआ, कहां कौन पीएम या प्रेसिडेंट बना

क्या 1 जनवरी को शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग?

1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। इस दिन भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे और इसके बाद साल 2025 के पहले महीने में 26 जनवरी को शनिवार के दिन होने की वजह से छुट्टी रहेगी। आपको बता दें कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होता है।

कमोडिटी मार्केट रहेगी क्रिसमस के दिन पर बंद?

इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव, SLB सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं होगा और साथ ही कमोडिटी मार्केट के दोनों सेशन में इस दिन कोई कामकाज नहीं होगा। साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा बाजार के लिए यह साल की आखिरी छुट्टी होगी।

साल 2025 में इतने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार में साल 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टी के अलावा 14 दिन बंद रहेगा। BSE एक्सचेंज के मुताबिक 2025 का पहला ट्रेडिंग हॉलिडे 26 फरवरी दिन बुधवार को पड़ेगा क्योंकि इस दिन महाशिवरात्रि होने की वजह से ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा मार्च महीने में शेयर बाजार 2 दिन बंद रहेगा। वहीं, 3 दिनों के लिए अप्रैल में शेयर मार्केट बंद रहेगा और ये तीन दिन हैं 10 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल। इसके अलावा मई के महीने में 1 दिन और अगस्त के महीने में 2 दिन के लिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।

इसके बाद साल 2025 के अक्टूबर महीने में शेयर बाजार 3 दिन बंद रहेगा। पहले 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके बाद 21 अक्टूबर दिन दिवाली या लक्ष्मी पूजन के मौके पर ट्रेडिंग नहीं होगी और 22 अक्टूबर दिन बुधवार को दिवाली प्रतिपदा की वजह से छुट्टी रहेगी।इसके बाद नवंबर के महीने में 1 और दिसंबर के महीने में भी एक दिन के लिए शेयर मार्केट बंद रहेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version