नशीली टेबलेट स्पास्मों का जखीरा रायपुर में पकड़ा गया, सप्लायर गिरफ्तार

नशीली टेबलेट स्पास्मों का जखीरा रायपुर में पकड़ा गया, सप्लायर गिरफ्तार

नशीली टेबलेट स्पास्मों का जखीरा रायपुर में पकड़ा गया, सप्लायर गिरफ्तार

रायपुर : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों के साथ आरोपी हरकीरत सिंग गिरफ्तार हुआ है।कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि न्यू अपना ढाबा के पास जरवाए बायपास रोड में एक व्यक्ति नशे की प्रतिबंधित दवाई गोली को अवैध रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक दीपेश जायसवाल को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरकीरत सिंह निवासी वीर सावरकर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर नीले काले रंग के बैग में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो रखने के संबंध में आरोपी हरकीरत सिंह से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें…मुख्य सचिव ने की नियद नेल्ला नार योजना की प्रगति की समीक्षा

जिस पर आरोपी हरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 288 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो कीमती 12600 रुपये एवं बिक्री रकम 610 रुपये जुमला 13210 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध धारा 193/24 धारा 22(ग) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गौरी शंकर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायण सेन, आरक्षक क्रमांक 2232 गजेंद्र साहू, आरक्षक क्रमांक 1743 अविनाश कोसरिया, आरक्षक क्रमांक 2564 प्रमोद साहू, आरक्षक क्रमांक 2031 सद्दाम हुसैन, आरक्षक क्रमांक 1103 राकेश चंद्राकर सम्मिलित थे ।

गिरफ्तार आरोपी- हरकीरत सिंह पिता स्वर्गीय अवतार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन-सीएच- 33 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़