Site icon unique 24 news

सड़क सुरक्षा पर सख्ती : 7 लाइसेंस निरस्त, 6 लाख से अधिक वसूला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनवरी से अप्रैल 2025 तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी गई, जिसमें 1711 मामलों में कुल ₹6,15,800 की वसूली की गई है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और एसपी एस. आर. भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां धीमी गति के संकेतक, रात्रिकालीन रोशनी, क्रैश बैरियर, रिफ्लेक्टिव टेप और रोड मार्किंग जैसे सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बिना हेलमेट के 262 प्रकरणों में 1 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसी तरह बिना सीट बेल्ट के 71 प्रकरणों में 35 हजार 500 रुपये, दो पहिया वाहन में तीन सवारी के 345 प्रकरणों में 1 लाख 3 हजार 500 रुपये, बिना लायसेंस के 33 प्रकरणों में 33 हजार रुपये, अवैधानिक पार्किंग के 115 प्रकरणों में 34 हजार 500 रुपये, प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) में वाहन प्रवेश के 19 प्रकरणों में 38 हजार रुपये, नाबालिग वाहन चालक के 2 प्रकरणों में 4 हजार रुपये, नशे की हालत में वाहन चलाने के 2 प्रकरणों में 20 हजार रुपये और अन्य 862 प्रकरणों में 2 लाख 16 हजार 300 रुपये की चलानी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े …

Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक शुरू, बांग्लादेशी नागरिकों समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कलेक्टर और एसपी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर भारी वाहनों की गति सीमा दर्शाने वाले संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार के लिए निम्नलिखित उपाय लागू किए जाएं-धीरे चलें बोर्ड, रात्रि प्रकाश व्यवस्था, क्रैश बैरियर व रिफ्लेक्टिव टेप, फेसवॉल व सड़कों पर रेडियम, गड्ढों की मरम्मत, गति अवरोधक और रम्बल स्ट्रीप तथा रोड मार्किंग पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए कलेक्टर ने सीएमओ पेण्ड्रा को पार्किंग स्थल चिन्हांकित कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने अनुविभाग स्तर पर कार्रवाई और समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।

परिवहन अधिकारी ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत अब तक 200 से अधिक लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा चुके हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग नित्या ठाकुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, यातायात पुलिस, सीएमओ और थाना प्रभारी शामिल रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version