Site icon unique 24 news

नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक अवस्था में कैद हुए स्टूडेंट्स…दोनों पर FIR…

गाजियाबाद :- नमो भारत रैपिड ट्रेन के प्रीमियम कोच में यात्रा कर रहे एक छात्र और छात्रा द्वारा आपत्तिजनक हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में दोनों की पहचान कर ली गई है और मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में केवल छात्र और छात्रा ही नहीं, बल्कि वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। संबंधित ट्रेन ऑपरेटर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़े …जिंदल कोयला खदान विवाद ने लिया हिंसक रूप: महिला TI को बेदम पिटा – unique 24 news

जानकारी के अनुसार, छात्रा दुहाई स्थित एक कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि छात्र राजनगर एक्सटेंशन के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है। घटना के बाद से दोनों कॉलेज नहीं पहुंचे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

24 नवंबर की है घटना

बताया जा रहा है कि यह घटना 24 नवंबर की है, जब ट्रेन संख्या 23 दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी। उसी दौरान प्रीमियम कोच में यह आपत्तिजनक कृत्य किया गया।

ट्रेन ऑपरेटर सेवा से बर्खास्त

DBRRTS विभाग के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार की शिकायत पर मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया कि ऑन-ड्यूटी ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने वीडियो अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और उसे साझा किया। NCRTC के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उसे 3 दिसंबर 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

नियमों का उल्लंघन बना कार्रवाई की वजह

NCRTC के नियमों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग और किसी भी प्रकार का वीडियो रिकॉर्ड या शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर पुलिस ने ट्रेन ऑपरेटर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की निजता (Obscenity on the Train) और सुरक्षा सर्वोपरि है, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखना भी सभी की जिम्मेदारी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version