बलरामपुर: कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने का शपथ दिलाया गया। यह शपथ ग्रहण उप संचालक समाज कल्याण एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हुआ। लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें … CM विष्णु देव साय ने महात्मा गांधी को किया श्रद्धांजलि अर्पित – unique 24 news
नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी
उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चंद्रमा यादव ने बताया कि नशा करने से आर्थिक एवं शारीरिक हानि के साथ-साथ , रिश्तों का टूटना जैसे विभिन्न परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने कहा “कोई भी नशे के रास्ते को न अपनाएं और नही ऐसी संगत में रहे जो आपको नशे के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करेगा।” उन्होंने बताया कि स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना हमारा कर्त्तव्य है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारिया हो सकती है, जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दीया। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर समाज को नशे से बचाना, खुद भी नशा नहीं करना और नशे को जड़ से दूर हटाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और नशामुक्ति का शपथ लिया गया है ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….