पॉलिटेकनिक अशोकनगर के छात्र पहुंचे प्रदेश के सर्वश्रेष्ट इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में
शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय अशोकनगर में इस बार अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को कई नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़े जॉब मिले हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश मिला है। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के फाइनल इयर के सक्षम राजपूत को आईईटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ईटी, आस्था जैन को एलएनसीटी भोपाल में कंप्यूटर साइंस, उदीप्त कुशवाह को एमआईटीएस ग्वालियर में ईटी एवं अनुज जैन को एमआईटीएस ग्वालियर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश मिला है।
यह भी पढ़ें…ग्राम तलून में हुआ उद्यमिता विकास एवं वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन
यह चारों ही छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन विभाग से डिप्लोमा जून 2024 में पूर्ण किया है। प्रदेश स्तरीय मेरिट में आकर इन्होने सीधे बीटेक द्वितीय वर्ष में उन महाविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि 12वी उत्तीर्ण करके जेईई परीक्षा के माध्यम से इन संस्थाओं में प्रवेश मिलने के लिए छात्रों को 2 वर्ष तयारी और कोचिंग में लाखों रूपये खर्च करना पड़ते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के इन छात्रों को प्रवेश के लिए किसी परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना पड़ा। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष सचिन शर्मा द्वारा बताया गया कि आगामी वर्षों में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स, 5G , IOT और AI के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स से डिप्लोमा छात्रों की भारी मांग होगी। कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के प्रत्येक छात्र का कंपनियों में चयन भी हुआ है।
मल्टीनेशनल कंपनी सुब्रोस लिमिटेड के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ब्रांच के 42 छात्र छात्राओं को जॉब ऑफर किया गया। इस कैंपस ड्राइव में संस्था के 2020 से 2024 तक सभी उत्तीर्ण छात्रों को कैंपस में साक्षात्कार का मौका मिला। हाल ही में पास आउट होने जा रहे छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। प्राचार्य डॉक्टर बीके गुप्ता ने छात्रों को उनके अंतिम वर्ष में ही चयनित होकर नौकरी प्राप्त कर लेने पर छात्रों को बधाई दी। साथ ही उन्हें अपने उद्बोधन में बताया की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्र की पहली नौकरी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
इसमें छात्रों को पैकेज की अत्यधिक चिंता ना करते हुए अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और हुनर को सीखना चाहिए एक बार किसी कंपनी में अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद छात्रों को देश एवं विदेश की बड़ी कंपनियों में कई प्रकार के ऑफर प्राप्त होते हैं। डॉ वीके गुप्ता ने संस्था के टीपीओ मनीष वैद्य को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के व्याख्याता एवं प्लेसमेंट अधिकारी मनीष वैद्य ने बताया कि जहाँ एक तरफ डिग्रीयां लेकर शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है वहीं दूसरी तरफ सही निर्णय लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले छात्रों के पास अवसरों की कमी नहीं है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….