रायपुर :– स्टुडोमैट्रिक्स द्वारा पीएम श्री आर.डी. तिवारी स्कूल, रायपुर में स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर “स्टूडोटॉक” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करना और साथ ही साथ कॉर्पोरेट और प्रोफेशनल दुनिया में एक कदम बढ़ाना था।
यह भी पढ़ें…. दुर्ग में छात्रों की मूलभूत समस्याओं को लेकर ABVP का उग्र आंदोलन – unique 24 news
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुज शुक्ला (सीईओ, एनआईटी रायपुर इनक्यूबेशन सेल, एनआईटी रायपुर; प्रदेश प्रमुख – थिंक इंडिया) रहे। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति, नए विचारों, भारत में स्टार्टअप और भविष्य के विकसित भारत की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सही दिशा और मेहनत से भारत को स्टार्टअप की शक्ति बना सकती है हमने कोरोना काल में देखा की आत्मनिर्भर होने के करण भारत में कोरोना की वैक्सीन बनी और भारत ने वासुदेव कुटुम्बकम की भावना को आगे बढ़ाते हुए पूरे विश्व को अपना परिवार मान कर उस समय मदद की।
अन्वित दीक्षित, प्रदेश संयोजक (स्टुडोमैट्रिक्स, छत्तीसगढ़) ने कहा कि स्टुडोमैट्रिक्स विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शैक्षिक और करियर से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने बताया कि ऐसे सत्रो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक जीवन में भी आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं।
कार्यक्रम में अनेकों विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अतिथियों से सीधे संवाद कर सवाल पूछकर नए विचार सीखे।
यह आयोजन स्टुडोमैट्रिक्स के उस संकल्प को मजबूत करता है जिसके तहत संगठन छात्रों को स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अवसर और मंच उपलब्ध कराता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….