रायपुर :- छत्तीसगढ़ पुलिस को माओवादी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण कुल 29 लाख के इनामी सहित 25 नक्सलियों ने बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण बीजापुर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष जिला पुलिस कार्यालय में हुआ |
यह भी पढ़ें…पुलिस ने लगभग 01 करोड़ रूपये कीमत के गुम हुए 450 मोबाईल ढूंढ निकाला (unique24cg.com)
आत्मसमर्पण करने वाले नाक्स्सलियों में शामबती मड़कम (इनाम 8 लाख), ज्योति पूनेम (8 लाख), महेश तेलम (8 लाख), विष्णु करटम ऊर्फ मीनू (3 लाख),जयदेव पोडियाम (1 लाख), गुडडु ककेम (10,000), सुदरू पूनेम (10000), सन्नू पोड़ियाम, बासू पोड़ियाम, मोटूराम तेलम, सोमारू तेलम,सोमलू पोटाम, राजू वंजाम, सुखराम तेलम, आयतु तेलम, संतोष तेलम ऊर्फ धोबीराम, बिज्जू तेलम, राकेश फरसीक, बुदरू पूनेम, कोया पूनेम ऊर्फ सुखराम, सांतो पूनेम, छोटू पोटाम ऊर्फ जोम्मा, सुक्कु कुडियम, पाकलू पूनेम एवं रमेश अवलम शामिल हैं।
पुलिस के सुतों के अनुसार अब इन नक्सालियों को आत्मसमर्पण के पश्चात उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇